Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चीन में फुटबॉल के मैदान में उतरे ह्यूमनॉइड रोबोट, 20 मिनट के मैच में 5-3 से जीती एक टीम
short by ऋषि राज / on Sunday, 29 June, 2025
बीजिंग (चीन) में खेले गए एक फुटबॉल मैच में पूरी तरह एआई-संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट मैदान में उतरे। 4 टीमों के बीच 3-ऑन-3 ऑटोनॉमस मैच हुए जो बिना किसी मानव हस्तक्षेप के खेले गए। 10-10 मिनट के 2-हाफ वाले मैच में एक टीम 5-3 से जीत गई। यह इवेंट वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।