टोक्यो (जापान) में एक शख्स ने 10 वर्षों तक बचत करके ₹2.45 करोड़ में फेरारी 458 स्पाइडर कार खरीदी लेकिन डिलीवरी के एक घंटे बाद ही उसकी कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। शख्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह कार चलाते समय धुआं निकलता देखकर रुक गया लेकिन कार को बचा नहीं सका।