Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ज़ोमेटो, स्विगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र में जल्द शुरू होगा टोल-फ्री नंबर
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 2 July, 2025
महाराष्ट्र सरकार स्विगी, ज़ोमेटो और ज़ेप्टो जैसे फूड ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स के खिलाफ उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने को लेकर एक टोल-फ्री नंबर शुरू करेगी। इसकी मदद से उपभोक्ता इन प्लैटफॉर्म्स की सेवाओं से जुड़ी समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। हाल ही में राज्य में 43 ई-कॉमर्स गोदामों के निरीक्षण में एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ पाए गए थे।