सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) में शुक्रवार को 'X' (पूर्व में ट्विटर) मुख्यालय की इमारत पर एक विशाल 'X' साइन स्थापित किया गया। इसके बाद इमारत के ऐतिहासिक होने का हवाला देते हुए शहर प्रशासन ने बिना अनुमति के साइन स्थापित करने को लेकर जांच शुरू की है। ट्विटर का नाम बदलकर 'X' करते हुए इसका लोगो भी बदल दिया गया है।