टाटा टेलिसर्विसेज़ (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) के शेयरों में बुधवार को 20% की तेज़ी आई और यह ₹69.87 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि टीटीएमएल घाटे में चल रही है और इस पर सरकार का ₹19,256 करोड़ बकाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा संस ने टीटीएमएल के पेमेंट्स को सपोर्ट करने के लिए 'लेटर ऑफ कम्फर्ट' जारी किया है।