ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारत को टैरिफ वॉर 2.0 के बीच सेफ हेवेन (सुरक्षित और आकर्षक) बताया है। फर्म के मुताबिक, भारत की इकोनॉमी मजबूत मोमेंटम में है और रेट कट, ग्रामीण मांग में सुधार और टैक्स कटौती से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। बकौल फर्म, 2025 में भारत सबसे तेज़ जीडीपी ग्रोथ वाला देश हो सकता है।