'ऑपरेशन सिंदूर' में इस्तेमाल किए गए ड्रोन बनाने वाली कंपनी ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ के शेयरों में सोमवार को 5% का अपर सर्किट लगा और शेयर ₹1884.45 पर कारोबार करते नज़र आए। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 189% बढ़कर ₹101.04 करोड़ हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹35.99 करोड़ था। 5-साल में इस स्टॉक ने 4581.86% का रिटर्न दिया है।