दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से आईजीआई एयरपोर्ट तक ऐंबुलेंस के लिए 26 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया है जिससे यह दूरी महज़ 30 मिनट में तय की गई। ऐंबुलेंस में 'आंत' को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया जिसे विमान से मुंबई स्थित एक अस्पताल भेजा गया। ‘ग्रीन कॉरिडोर’ आपातकालीन चिकित्सा परिवहन के लिए बनाए जाते हैं।