नोएडा (यूपी) के सेक्टर-58 में एक कार से 2 लोगों के शव मिले हैं। एक शव अगली सीट पर व दूसरा शव पीछे के सीट पर मिला और रिपोर्ट्स के अनुसार, कार अंदर से लॉक थी व गाड़ी का एसी ऑन था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई। मृतक गाज़ियाबाद के निवासी थे।