वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने ऐंकर चित्रा त्रिपाठी को लेकर कहा है, "बिहार में ऐसा स्वागत हो रहा जैसे वह मिस यूनिवर्स का खिताब लेकर आई हों... इस फैशन शो के बाद क्या खाक पत्रकारिता करेंगी।" इसपर चित्रा ने कहा, "लोग मुझसे इतना जलते क्यों हैं ☺️🤦🏻♀️...औसत दर्जे का होना...बुरा नहीं होता।" चित्रा को 'बिहार गौरव अस्मिता अवॉर्ड' मिला है।