प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में पशु-पक्षियों के लिए पानी रखने के मिट्टी के बर्तन बांटने वाले मुपट्टम श्री नारायणन नामक शख्स की रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नारायणन द्वारा बांटे गए बर्तनों का आंकड़ा 1 लाख पार करने जा रहा है और उनका यह काम सभी लोगों को ज़रूर प्रेरित करेगा।