ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीन एबॉट, बेन ड्वॉर्शुइस, ऐश्टन टर्नर और मिच ओवेन भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच मिसाइल हमले से बाल-बाल बच गए। दरअसल, जिस मिलिट्री बेस से चारों क्रिकेटरों को एक चार्टर्ड प्लेन से दुबई ले जाया गया उसी बेस पर कुछ देर बाद मिसाइल हमला हुआ था। चारों क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए पाकिस्तान में थे।