Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पार्टी 2 लोगों की जागीर नहीं है: 'आप' न छोड़ने के सवाल पर स्वाति मालीवाल
short by रघुवर झा / on Friday, 14 February, 2025
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक पॉडकास्ट में 'आप' न छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है, "यह पार्टी एक या दो लोगों की जागीर नहीं है। यह पार्टी मेरे भी खून-पसीने से बनी है।" उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि आम आदमी पार्टी बुरी है। मैं पार्टी में पूरी तरह से विश्वास रखती हूं।"
read more at Youtube