बजाज फाइनेंस ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए 16 जून की रिकॉर्ड डेट तय की है। स्टॉक स्प्लिट के तहत ₹2 फेस वैल्यू वाला एक शेयर ₹1 की फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटेगा और शेयरहोल्डर्स को ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 4 नए बोनस शेयर दिए जाएंगे।