शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी वैंटेज नॉलेज अकेडमी के शेयर में मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लगा और यह ₹4.35 पर पहुंच गया। शेयर में यह तेज़ी कंपनी द्वारा चार्टर्ड ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रोग्राम (सीजीआईबीपी) को आधिकारिक लान्च किए जाने के बाद आई है। कंपनी का यह प्रोग्राम 18-महीने की अवधि का है।