आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कहा, "हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। हमने पंजाब में यह करके दिखाया है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ 'आप' का कोई गठबंधन नहीं है। गौरतलब है कि 'आप' बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।