भारत ने एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 470 बाउंड्री (422 चौके और 48 छक्के) लगाए। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 1993 की ऐशेज़ सीरीज़ में 460 बाउंड्री (451 चौके और 9 छक्के) लगाए थे।