भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सोमवार को अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता। 31 वर्षीय मीराबाई ने कुल 193 किलोग्राम (स्नैच में 84 किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क में 109 किलोग्राम) का वज़न उठाया। चानू ने इससे पहले 2013, 2017 और 2019 में भी कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।