मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को उनके पहले के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के अनुरोध को वापस लेने की मंज़ूरी दे दी। गौरतलब है कि यशस्वी के पहले गोवा की टीम से जुड़ने की अटकलें थीं।