हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 3 BHK अपार्टमेंट की कीमत लोकेशन, प्रॉपर्टी कितने समय पहले बनी और सुविधाओं जैसे कारकों के आधार पर अलग-अलग होती है। बकौल रिपोर्ट, दहिसर, बोरीवली और घाटकोपर जैसे उपनगरीय इलाकों में एक 3 BHK अपार्टमेंट ₹3-7 करोड़ जबकि जुहू, वर्सोवा व अंधेरी जैसे प्रमुख इलाकों में ₹5-13 करोड़ में मिल सकता है।