इंडिया ए और इंडिया बी के दलीप ट्रॉफी मैच में बल्लेबाज़ी कर रहे विरोधी टीम के कुलदीप यादव के साथ मज़ाक-मस्ती करते इंडिया बी के विकेटकीपर ऋषभ पंत का वीडियो सामने आया है। यादव ने फील्डिंग सज़ा रहे पंत से स्टंप माइक पर कहा था, "मैं सिंगल नहीं लूंगा।" पंत ने कहा, "मां की कसम खाकर बोल कि नहीं लेगा।"