Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी के प्रमुख शहरों में आज कब-कब बजेगा मॉक ड्रिल का सायरन?
short by अपर्णा / on Wednesday, 7 May, 2025
उत्तर प्रदेश के सारे ज़िलों में आज (बुधवार) सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। राजधानी लखनऊ में शाम 7 बजे, कानपुर में शाम 4 बजे, आगरा में रात 8 बजे और प्रयागराज में शाम 6:30 बजे मॉक ड्रिल का सायरन बजेगा। वहीं, मेरठ, झांसी व सहारनुपर में शाम 4 बजे और मथुरा में शाम 7 बजे सायरन बजेगा।