Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में डिवाइडर से टकराकर तेज़ रफ्तार बस के पलटने से 5 लोगों की हुई मौत, 15 घायल
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 30 May, 2025
जौनपुर (यूपी) में शुक्रवार को वाराणसी-लखनऊ नैशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे उसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों में से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
read more at भाषा