राजस्थान में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत के बाद आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जर समुदाय के लोगों ने भरतपुर में विरोध प्रदर्शन किया और कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को 2 घंटे तक जाम किया और पटरी उखाड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी ने प्रदर्शनकारियों से समझाकर ट्रैक को खाली कराया।