Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
राजस्थान में टीचर के 7759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी
short by Aakanksha / on Monday, 21 July, 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 7,759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत लेवल-1 (कक्षा 1-5) के लिए 5,636 पद और लेवल-2 (कक्षा 6-8) के लिए 2,123 पद तय किए गए हैं। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का चयन रीट मेन्स परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।