Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शख्स ने अपनी दुकान का नाम स्त्री व टैगलाइन रखा- कल फिर आना, फोटो हुई वायरल
short by श्वेता भारती / on Thursday, 12 September, 2024
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दुकान का नाम 'स्त्री कलेक्शन' नज़र आ रहा है। वहीं, दुकानदार ने अपनी दुकान का टैगलाइन 'ओ स्त्री कल फिर आना' रखा है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने कहा, 'असली स्त्री आ रही है' जबकि दूसरे ने लिखा, 'बहुत ज़्यादा तगड़ा मार्केटिंग।'