ऐक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने यूट्यूबर पूजा तलवार के साथ इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री को चोर बताया है। उन्होंने कहा, "शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है, हमने गाने चोरी किए और स्टोरी चोरी की।" उन्होंने आगे कहा, "अब जो चोर होते हैं वे कहां से क्रीएटिव हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया...कभी वहां से चुराया।"