'ब्लूमबर्ग' के मुताबिक, हॉन्ग-कॉन्ग का डॉलर एशिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली करेंसी है जिसके बाद भारतीय रुपये का स्थान है। चीन का युआन, मलेशियाई रिंग्गित और ताइवान का डॉलर क्रमशः तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर है। बकौल 'ब्लूमबर्ग', भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे लुढ़ककर ₹83.65 के स्तर पर बंद हुआ था।