विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में 'क्या दबाव में आकर किया था ऑपरेशन सिंदूर और फिर रोका क्यों' सवाल पर कहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की तरफ से सीमा पार हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि 10 मई 2025 को पाकिस्तान के आग्रह पर गोलीबारी रोकने पर सहमति दी गई थी।