पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 के बाकी मैचों को दुबई शिफ्ट करने का फैसला लिया है। गौरतलब है, गुरुवार को पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत ने रावलपिंडी स्टेडियम के पास ड्रोन हमला किया था। पीसीबी ने कहा कि सीमा पार से ड्रोन हमले के कारण सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।