यमन से दागी गई मिसाइल को इंटरसेप्ट किए जाने के बाद इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है। उन्होंने कहा, "यमन के साथ भी ईरान जैसा सुलूक किया जाएगा...जो कोई इज़रायल के खिलाफ हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा।" इज़रायल ने हाल ही में ईरान पर हमला किया था।