लंदन (ब्रिटेन) में 2019 से 2024 के बीच 60 से अधिक औरतों का रेप करने और वीडियो बनाने वाले 28 वर्षीय पीएचडी छात्र झेनहाओ झोउ को 24 साल की सज़ा सुनाई गई है। पुलिस ने झोउ के डिवाइस से रेप के 58 वीडियो बरामद किए हैं। पूछताछ में झोउ ने कहा था, "मुझे बेहोश औरतें पसंद हैं।"