टीवी सीरीज़ 'मॉडर्न फैमिली' में 'लिली' का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस ऑब्रे एंडरसन-एमोंस ने खुद को बाइसेक्शुअल बताया है। उन्होंने शो के एक सीन पर आधारित वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने डायलॉग 'आई एम गे' पर लिप-सिंक करती नज़र आ रही हैं। इस सीन में उनका किरदार कहता है, "नहीं, मैं वियतनामी नहीं…मैं गे हूं।"