Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'शीशमहल' में नहीं रहेंगी दिल्ली की भावी सीएम रेखा गुप्ता, बोलीं- इसे म्यूज़ियम बनाया जाएगा
short by खुशी / on Thursday, 20 February, 2025
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 6 फ्लैगशिप रोड स्थित सीएम आवास में रहने से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने इसे 'आप' संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 'शीशमहल' बताया था। रेखा ने कहा, "मैं 'शीशमहल' में नहीं रहूंगी। 'शीशमहल' को म्यूज़ियम बनाया जाएगा। वह जनता के खून-पसीने की कमाई का महल है। जनता को समर्पित करूंगी।"