केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने $10 मिलियन के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) जारी करने की घोषणा की है। इन 6.5% सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स की मेच्योरिटी अवधि 10 साल 1 महीने की होगी। बॉन्ड्स का फ्लोर प्राइस ₹106 प्रति शेयर रखा गया है और 16 मई से इश्यू खुल जाएगा जिसके 30 दिनों में अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।