Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
$4 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट
short by रौनक राज / on Thursday, 31 July, 2025
माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण गुरुवार को $4 ट्रिलियन के पार पहुंच गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी कंपनी बन गई। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान $555.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गए। गौरतलब है, जुलाई 2025 में एनवीडिया $4 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी थी।
read more at Reuters