आगामी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के 43 वर्षीय ऐक्टर कलाभवन नीजू की बेंगलुरु में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीजू ने एक होमस्टे में सीने में गंभीर दर्द की शिकायत की थी और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। नीजू प्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट थे और फिल्म इंडस्ट्री में उनके पास 25 साल का अनुभव था।