जापान के टोकारा द्वीपसमूह में 21 जून-3 जुलाई तक 1,000 से अधिक भूकंपों के झटके महसूस हुए जिसके बाद लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। एक निवासी ने बीबीसी से कहा, "सोने से भी डर लग रहा है।" 'जापानी बाबा वेंगा' रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई को जापान और आसपास के इलाकों में सुनामी की भविष्यवाणी की थी।