चीनी वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली ऑल-फ्रीक्वेंसी 6G चिप विकसित की है जो 0.5 GHz-115 GHz तक के फुल स्पेक्ट्रम को इंटिग्रेट कर 100+ Gbps की मोबाइल इंटरनेट स्पीड दे सकती है। बकौल वैज्ञानिक, यह सफलता रैपिड डेटा ट्रांसमिशन को सक्षम बनाती है जिससे चंद सेकेंड में 50GB 8K मूवी भेजना और दूर-दराज इलाकों में कवरेज संभव हो सकता है।