बर्लिन में दुनिया का सबसे बड़ा बेलनाकार एक्वेरियम शुक्रवार को टूट गया। एक होटल के परिसर में मौजूद 46 फीट ऊंचे इस एक्वेरियम में करीब 1,500 मछलियां थीं। एक्वेरियम के टूटने से इसमें मौजूद करीब एक मिलियन लीटर पानी का तेज़ बहाव मलबे को होटल के बाहर सड़क तक ले आया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।