28-वर्षीय अवॉर्ड विनिंग बॉडीबिल्डर जोस माटेउस कोर्रेया सिल्वा की ब्राज़ील में जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है। जोस बॉडीबिल्डर के साथ-साथ एक वकील, न्यूट्रिशनिस्ट और फिटनेस उद्यमी भी थे। उनके भाई टियागो ने एक बयान में कहा, "मैं उनकी जान बचाने की कोशिश करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं।"