बजाज फिनसर्व ने शुक्रवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30% बढ़कर ₹2,789.05 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू (ऑपरेशन्स) 12.5% बढ़कर ₹35,439.08 करोड़ हो गया। इन नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर 5% से अधिक गिरकर ₹1,932.90 के इंट्रा-डे लो पर पहुंच गए।