Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 हिस्सों में बंटने के बाद 20% तक चढ़ा यह शेयर, ₹33 पर आया शेयर का भाव
short by Vipranshu / on Friday, 25 July, 2025
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में शुक्रवार को 20% तक तेज़ी आई और यह ₹33.15 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह तेज़ी कंपनी द्वारा अपने इक्विटी शेयरों को 1:5 रेश्यो (एक शेयर को पांच में बांटना) में बांटे जाने के बाद आई है। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट से केवल शेयरों का नंबर बढ़ता है जबकि निवेश मूल्य वही रहता है।