जापान में एक 23-वर्षीय यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कोफू को अपनी क्लासमेट की 83-वर्षीय दादी आइको से प्यार हो गया और दोनों 6 महीने से डेट कर रहे हैं। आइको एक बेटे व एक बेटी की मां और 5 बच्चों की ग्रैंडमदर हैं। एक स्ट्रीट इंटरव्यू के बाद उनकी लव स्टोरी वायरल हुई जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।