Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
F-35 व चीन के सभी लड़ाकू विमानों से बेहतर है राफेल, पाक इसे गिरा नहीं सकता: दसॉ के सीईओ
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 15 June, 2025
राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के 3 भारतीय राफेल जेट मार गिराने के दावों को खारिज़ करते हुए कहा है कि राफेल दुनिया के सबसे बेहतरीन मल्टी-रोल फाइटर जेट्स हैं। ट्रैपियर ने कहा कि यह एफ-35 और चीन के सभी लड़ाकू विमानों से बेहतर है और पाकिस्तान इसे गिरा नहीं सकता है।