इंदौर (मध्य प्रदेश) के आईआईटी कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल से मिले शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम वाली एक आईडी से स्कूल के आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल आया था।