Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
MPESB में 13000+ शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 3 August, 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने शिक्षकों के 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 6 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 2 शिफ्ट में 31 अगस्त को प्रस्तावित है।