स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को रविवार को अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ मैग्ज़ीन से 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय बैंक का पुरस्कार मिला। एसबीआई के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। बैंक को यह पुरस्कार असाधारण सेवाएं प्रदान करने और अपने ग्राहकों का विश्वास जीतकर देशभर में वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिए मिला है।