बलरामपुर (यूपी) में बुधवार देर रात एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हो गए। बकौल पुलिस, कार सवार परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।