Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
UP में कांवड़ यात्रा देखने आए 2 दलित युवकों को खंभे से बांधकर पीटा गया, दर्जनभर पर FIR दर्ज
short by प्रियंका वर्मा / on Sunday, 27 July, 2025
संभल (उत्तर प्रदेश) में कांवड़ यात्रा देखने गए 2 दलित युवकों को चोर होने के शक में भीड़ द्वारा खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मामले में 5 नामज़द और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक 22-जुलाई को कांवड़ यात्रा देखने गए थे।